Yamaha Hybrid Scooter:- भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पॉपुलर होती जा रही है जो की पर्यायवरण के काफी अच्छी बात है पर अधिकांश लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां रेंज के वजह से नहीं ले पते है । इसी बिच यामाहा ने देश की पहली हाइब्रिड स्कूटर को लांच कर दिया है ।
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में आपको पेट्रोल और बैटरी से चलने वाला हाइब्रिड इंजन मिलेगा । जिससे आपको बेहतर रेंज और परफॉरमेंस देखने को मिलेगा। इस हाइब्रिड स्कूटर में कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए है, जो इस सेगमेंट के स्कूटर से काफी आगे है । तो आइये जानते है इस Yamaha Hybrid Scooter के बारे में और इसके हाइब्रिड इंजन के बारे में ।
Yamaha Hybrid Scooter की विशेस्ताएं
Engine | 125 CC | Mileage | 68.75 Kmpl | Max Power | 8.2 PS @ 6500 rpm |
---|---|---|---|---|---|
Fuel Capacity | 5.2 Liters | No Of Gears | V-belt automatic | Tyre Type | Tubeless |
Kerb Weight | 99 Kg | Max Torque | 10.3 Nm @ 5000 rpm |
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में लगा है SMG motor
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में देश की पहली नई हाइब्रिड इंजन तकनीक है जो बिजली सहायता प्रणाली के रूप में काम करती है। इस इंजन में आपको एक इलेक्ट्रिक मोटर्र मिल जाता है ,(जैसा आप फुल्ली इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखते होंगे), जो इसे एक निर्धारिक स्पीड पर पावर सप्लाई करता है, खासकर कम आरपीएम पर। जिसे स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) {The Smart Motor Generato(SMG)} के रूप में जाना जाता है ।
Related Reads:- Ola S1X Cheapest Electric Scooter in Indian Market | देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X
हाइब्रिड सिस्टम स्वचालित रूप से कम आरपीएम पर शुरू होता है और गति पकड़ने और निर्धारित आरपीएम को पार करने के बाद यह बंद हो जाता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एक संकेतक यह भी दिखाता है कि हाइब्रिड सिस्टम लगा हुआ है या नहीं। स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG motor) बिजली की दिशा को उलटने में भी मदद करता है जो शांत इंजन स्टार्ट सिस्टम और स्वचालित स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम में मदद करता है।
Yamaha Fascino 125 Battery Pack
इस हाइब्रिड स्कूटर में आपको यामाहा द्वारा 6kwH का बैटरी मिलता है जिससे यह SMS मोटर तकनीक द्वारा 8 bhp का पावर और 10 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है जिससे आप को अच्छी रेंज के साथ साथ बेहतरीन माइलेज मिलती है ।
Yamaha Fascino 125 Price
Yamaha Fascino 125 दो वैरिएंट के साथ मार्किट में आता है , इन दोनों वैरिएंट्स के दाम में आपको थोड़ी बहोत ही फ़र्क़ है । अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 76 हजार रुपए से लेकर 86 हजार रुपए के बीच एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
Note: कीमत आपके राज्य या आपके शहर के अनुसार बदल सकते है ।