Maruti’s Top 5 Safest Cars:- देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी Maruti Suzuki , सबसे ज्यादा पॉपुलर और किफायती गाड़ियां बनाने के लिए मशहूर है । Maruti Suzuki की गाड़ियां काम कीमत में बेहतरीन स्टाइल और जबरदस्त परफॉरमेंस देती है । मगर बीते कुछ समय से इस कंपनी के गाड़ियों के सेफ्टी को लेकर काफी सवाल उठ रहे है । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Maruti Suzuki’s Top 5 Safest Cars के बारे में बताएँगे, तो चलिए जानते है Maruti Suzuki के Top 6 Safest Cars.
Table of Contents
Maruti’s Top 5 Safest Cars
Maruti Jimny
Jimny मारुती के एक बहुत ही शानदार गाड़ियों में से एक है । इस मारुती को Indian Army ने दमदार इंजन और ऑफरोड योग्यता के अभी तक इसे प्रयोग करती है । हाल ही में मारुती ने जिम्नी का नया जनरेशन लांच किया है, अपने यूनिक डिज़ाइन और ऑफरोडिंग क्षमता को लेकर ये गाढ़ी काफी चर्चे में रहती है ।
जिम्नी का 2018 में Euro NCAP द्वारा परीक्षण किया गया था जहां इसे 3-Star Safety Ratings हासिल हुई थी। कुल मिलाकर 84 प्रतिशत हासिल किया, जबकि वयस्क सुरक्षा के लिए 73 प्रतिशत हासिल किया
Maruti Brezza
Maruti Suzuki Brezza मारुती के सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है । ब्रेज़्ज़ा एक Compact SUV जो की Hyundai Venue, Kia Sonet, Nissan Magnite, Mahindra XUV300 जैसे गाड़ियों से मुक़ाबला करता है ।
ब्रेज़्ज़ा ने Global NCAP Crash Test में कुल 4 Star की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिसमे इसे व्यस्क पैसंजर सेफ्टी में 12.51 अंक और बच्चों के सेफ्टी में 17.93 अंक हासिल किया है , जो इसे बनता है मारुती की सबसे सेफ कार ।
Related Reads:- पेट्रोल और बैटरी दोनों पे चलेगी ये Yamaha Hybrid Scooter, फीचर्स और कीमत जान के लोग हो रहे हैरान
Maruti Suzuki XL6
Maruti Suzuki XL6 एक C2-segment MUV है जिसमे लगभग 7 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते है । XL6 एक आरामदायक फॅमिली कार है जो आपको हाइब्रिड में भी मिल जाती है – और अगर हम इस गाड़ी के सेफ्टी फैक्ट्स की बात करे तो इस गाढ़ी ने Global NCAP में 3-Star की Safety ratings हासिल की है ।
Maruti Ertiga
Maruti Ertiga एक आरामदायक और बढ़ी MPV (Multi-Purpose Vehicle) फॅमिली कार है । इस गाड़ी ने Globar NCAP में 3-Star सेफ्टी रेटिंग्स हासिल की है । वयस्क यात्री सुरक्षा स्कोर 9.25, और बाल यात्रियों के लिए यह 25.16
Ciaz
Ciaz अभी मार्किट में मारुती के तरफ से आने वाली एकलौती लम्बी सेडान है । हालांकि, ये कहा जा रहा है की ऑल्टो 800, इग्निस और सियाज़ कुछ ऐसे मॉडल हो सकते हैं जो अप्रैल 2023 के बाद बिक्री पर नहीं होंगे।
Ciaz को ASEAN NCAP आसियान एनसीएपी के अनुसार सियाज़ को 4-स्टार से सम्मानित किया गया है। जिसमे सियाज़ को वयस्क सुरक्षा में 16.00 में से 14.56 अंक मिले हैं।
Q. Maruti Jimny Safety ratings?
Ans. Jimny का 2018 में Euro NCAP द्वारा परीक्षण किया गया था जहां इसे 3-Star Safety Ratings हासिल हुई थी। कुल मिलाकर 84 प्रतिशत हासिल किया, जबकि वयस्क सुरक्षा के लिए 73 प्रतिशत हासिल किया
Q.2 Maruti Brezza Safety rating?
Ans. ब्रेज़्ज़ा ने Global NCAP Crash Test में कुल 4 Star की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिसमे इसे व्यस्क पैसंजर सेफ्टी में 12.51 अंक और बच्चों के सेफ्टी में 17.93 अंक हासिल किया है , जो इसे बनता है मारुती की सबसे सेफ कार ।
Q.3 Maruti Suzuki XL6 safety ratings?
Ans. XL6 गाढ़ी ने Global NCAP में 3-Star की Safety ratings हासिल की है ।
Q.4 Ciaz Safety Ratings?
Ans. Ciaz को ASEAN NCAP आसियान एनसीएपी के अनुसार सियाज़ को 4-स्टार से सम्मानित किया गया है। जिसमे सियाज़ को वयस्क सुरक्षा में 16.00 में से 14.56 अंक मिले हैं।