the jharkhand

Jharkhand Government Launched J-Guruji App | झारखण्ड के बच्चे अब J-Guruji App से करेंगे पढ़ाई

Jharkhand Government Launched J-Guruji App :- झारखण्ड सरकार ने राज्य सरकारी शिक्षा को बेहतर और बढ़ावा देते हुए J-Guruji App को लांच कर दिया है, जिससे राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे J-Guruji App के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ेंगे ।

J-Guruji App

राज्य के झारखंड शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, Jharkhand Council of Education Research and Training (JCERT) द्वारा निर्मित, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराएगा। साथ ही यह एप्लिकेशन (J-Guruji App) छात्रों को मिलने वाली महंगी निजी प्राइवेट संस्थानों से निर्भरता को काम करेंगे ।

J-Guruji App के लाभ

Jharkhand Government Launched J-Guruji App शिक्षा के पथ पर एक बहुत ही अच्छी पहल है, जिसका लाभ न केवल विद्यार्थियों को बल्कि अभिभावकों को मिलेगा ।

  • मोबाइल द्वारा मुफ्त पढ़ाई ।
  • महंगे टूशन फीस से राहत ।
  • J-Guruji App पर कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी किताबें उपलब्ध होंगी। ऐप में प्रत्येक अध्याय के अनुरूप प्रश्न भी हैं, जिन्हें छात्र ऑनलाइन हल कर सकते हैं।
  • Guruji App पर 2700 से अधिक पाठ्यक्रम की वीडियो भी अपलोड किये जायेंगे, जिससे छात्र अध्याय और अच्छे से समझ पीएंगे ।
  • App पर स्टूडेंट्स को बुक से लेकर टेस्ट सीरीज और सवालों तक के जवाब एक क्लिक पर मिल जाएंगे।
  • ऐप में प्रत्येक अध्याय के अनुरूप प्रश्न भी हैं, जिन्हें छात्र ऑनलाइन हल कर सकते हैं।

Also Read:- Jharkhand Anganwadi Chalo Abhiyan 2023 | झारखण्ड आंगनबाड़ी चलो अभियान

Jharkhand Government Launched J-Guruji App Download

यदि आप गुरूजी ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है ।

FAQs

Q.1 J-Guruji App Download कैसे करें ?

Ans. यदि आप गुरूजी ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है:- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jguruji.myApp या आप इसे PlayStore से भी डाउनलोड क्र सकते है ।

Q.2 J-Guruji App पर कितने कक्षा तक के बच्चे पढाई कर सकते है ?

Ans. J-Guruji App पर कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी बच्चे पढाई कर सकते है।

Leave a Comment