Oben Rorr Electric:- ये बात तो हम सभी जानते है की भारतीय बाजार में एल्क्ट्रिक गाड़ियों (EV) की डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ गयी है । सभी कंपनियां अपनी नयी – नयी गाड़ियां मार्किट में ला रही है । इस दीवाली पर कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर बेहतरीन डील ऑफर कर रही हैं। इसी बिच Banglore की startup Oben ने भी अपनी गाड़ी Oben Rorr Electric पर भारी छूट दे रही है।
Oben Rorr Electric Bike के स्पेक्स
- Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चल सकती है।
- यह लिथियम-आयन(lithium ion battery) बैटरी पैक से लैस है, जो की एक चार्ज पर 200 किलोमीटर की शानदार रेंज दे सकता है।
- यह एक शक्तिशाली IPMSM मोटर बेल्ट ड्राइव प्रकार की मोटर के साथ आता है, जो 1000 वाट निरंतर बिजली देने में सक्षम है।
- इस इलेक्ट्रिक बाइक को 100% चार्ज होने में केवल 2 घंटे का समय लगता है।
- इलेक्ट्रिक बाइक में IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग है, जो मोटर को पानी और धूल से बचाती है।
- इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पुश स्टार्ट बटन, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल घड़ी और 7-इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले भी शामिल हैं।
मोटर क्षमता | 1000 W |
रीडिंग रेंज | 200 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 100 Km/h |
बैटरी क्षमता | 4.4 किलो वाट अवर |
Instrument Cluster | 7-इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले |
चार्जिंग टाइम | 2.3 घंटे |
फ्रंट ब्रेक | डिस्क |
रियर ब्रेक | डिस्क |
इंफोटेनमेंट सिस्टम | फुल डिजिटल |
कीमत | ₹1.48 लाख (एक्स-शोरूम ) |
दीवाली धमाका ऑफर
ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रु. 1,50,000 है। हालाँकि, अगर आप इस दिवाली- इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदते हैं, तो आपको लगभग रु.14,000 की छूट मिलेगी। इसके आलावा, अगर आप इसे ईएमआई(EMI) पर खरीदते है, तो आप केवल रु15,000 का न्यूनतम डाउन पेमेंट कर इसे घर लेकर जा सकते है वो भी मात्र रु 4,400 रुपये की मासिक किस्त के साथ, 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए ।
रेंज और स्पीड
वैसे कम्पनी का कहना है की यह बाइक एक चार्ज में 200 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है, मगर आप इससे 160 किलोमीटर का सही रेंज की उम्मीद कर सकते है । वही अगर हम इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा से दौड़ सकती है । साथ ही ये मोटरसाइकिल 0 – 40 तक की स्पीड मात्र 3 सेकंड में पकड़ सकती है ।
Battery
Also Read:- आने को है Hero Splendor Electric- जानिए कब और किस कीमत पर होगी लॉन्च?
Oben Rorr में 100 kWh की बैटरी लगी है जो इस बाइक में लगे 1000 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है, जो की IPMSM टेक्नोलॉजी से लैश है, साथ ही कंपनी यह भी दावा करती है की Oben Rorr मात्र 2 घंटों में 80% तक चार्ज हो सकती है ।