आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये दोनों ही भारत के जाने मने youtuber है, दोनों लोग ही अपने काम के लिए Social Media और YouTube पर काफी लोगप्रिय हैं और कड़ोड़ों लोग इनके वीडियोस को यूट्यूब के ऊपर देखते है ।
इस कंट्रोवर्सी की शुरुवात 12 दिसंबर को हुई, जहाँ Sandeep Maheshwari ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला जिसका टाइटल था “BIG SCAM EXPOSED“. इस वीडियो में शो में मौजूद उनकी audience ने एक बड़े YouTuber के साथ हुए एक Scam के बारे में बताया।
स्टूडेंट्स के अनुसार एक बड़े YouTuber ने अपना कोर्स उन्हें बिज़नेस सीखने के कोर्स के लिए ₹50,000 रूपए में बेचा, पर उन्हें उस कोर्स से कोई भी वैल्यू नहीं मिली
हलाकि वीडियो में कहीं भी विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया गया पर वीडियो के कमेंट बॉक्स पर बिंद्रा का नाम लोग कमेंट करने लगे।
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों द्वारा विवेक बिंद्रा नाम लेने के बाद, माहेश्वरी ने एक कम्युनल पोस्ट के द्वारा यह बताया की, वीडियो को डिलीट करने के लिए उन्हें और उनके टीम काफी दबाव बनाया जा रहा है ।
पहले पोस्ट के अगले दिन संदीप माहेश्वरी जी ने एक और पोस्ट डाला जिसमे उन्होंने Vivek Bindra का नाम खुलकर लिया, साथ ही उन्होंने लिखा- की वे वीडियो डिलेट नहीं करेंगे क्युकी वो डरते नहीं है।
माहेश्वरी ने पोस्ट विवेक बिंद्रा का नाम लेते हुए में लिखा “मेरे प्यारे विवेक, आपने मेरी टीम को लीगल एक्शन की धमकी दी है और दूसरी ओर आप मेरे घर के लोगों को भेज रहे हों, वो भी दो बार… क्या आपको लगता हैं कि मैं आपसे डरने वाला हूँ? । इसके बाद आखिर में संदीप कहते हैं कि पब्लिक से कोई भी नहीं जीत सकता हैं तो तुम तो चीज ही क्या हो? Now it’s Public vs Vivek Bindra.“
Sandeep Maheshwari के यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट के बाद Vivek Bindra ने भी यूट्यूब चैनल पर उनका कम्युनिटी पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने संदीप महेश्वरी को अपना एक रिप्लाई देते हुए कहा- “कि आपने मुझे अपने शो में Invite किया था, जहां पर मैंने आपके हर एक सवाल का जवाब दिया था
साथ ही बिंद्रा ने कहा - इसी तरीके से मैं आपके शो पर आने के लिए दोबारा से तैयार हूं और हर एक चीज पर खुलकर बात करने के लिए भी तैयार हूं, उन्होंने कहा की मैं आपको चैलेंज करता हूं इसके लिए पर क्या आपके पास इतना दम है कि आ सच्चाई को देख सको?,