the jharkhand

ये हैं Best Picnic Spots In Ranchi | क्या अपने नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए पिकनिक स्पॉट चुन लिया है ?

Best Picnic Spots In Ranchi:- हम सभी साल 2023 को अलविदा कहने को है, ऐसे में लोग अक्सर नए साल को मानाने के लिए पिकनिक करना पसंद करते है । झारखंड की राजधानी, रांची, केवल एक व्यावसायिक केंद्र ही नहीं, बल्कि विशाल पर्वत, झरनों और पर्यावरण सुंदरता का एक संगम भी है, जो राष्ट्रीय और जीवंतता को शांति और शानदार दृश्यों की ओर आकर्षित करता है। ऐसे में रांची में रहने वालों को एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट ढूंढ़ने में कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है क्युकी हम भारत के सबसे सुंदर शहरों में से एक में रहते है ।

चलिए आज हम इस आकर्षक शहर में कुछ Best Picnic Spots In Ranchi की खोज में एक यात्रा पर निकलते हैं। आप झरनों की रंगत, पहाड़ों की शांति या बाग-बगीचों की कला का आनंद लें, क्रोमा में हर स्मारक प्रेमी के लिए कुछ है। तो अपने झोले भरें, अपने प्यारों को प्रशिक्षित करें, और इन छुपे हुए रत्नों को फिर से हासिल करने के लिए निकलें जो रांची को एक प्रिय पिकनिक स्थल तोड़ते हैं।

Best Picnic Spots In Ranchi, Jharkhand

Marsilli Pahad

मार्सील्ली पहाड़ रांची से लगभग 17 किलोमीटर दूर रामपुर के नज़दीक स्तिथ है । इस पहाड़ का मुख्य आकर्षण यहाँ का कुआँ है जो कभी नहीं सूखता, हज़ारों लोग हर साल इस खूबसूरत जगह पर घूमने आते है । अद्भुत नज़ारे, शांत वातावरण और हरे-भरे वातावरण के लिए जाने वाला Marsilli Pahad एक Best Picnic Spots In Ranchi में से एक है ।

Sikidiri Waterfall

सिकिदिरी फॉल रांची से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है। इस फॉल बारें में ज्यादा लोगो को पता नहीं है, शहर की भीड़ भाव दूर यह फॉल आपको प्रकृति का अद्भुत अहसास देगा । इसके चरों तरफ आपको छोटे पहाड़ और हरियाली मिलेगी जो अपने पिकनिक को और आनदमय और मज़ेदार बना देंगी ।

Jonha Fall

जोहना फॉल रांची से लगभग 40 किमी दूर है । इस झरने की water falling हाइट हाइट है 141 फ़ीट। आप जोन्हा फॉल ट्रैन या अपने खुद की गाड़ी से जा सकते है, साथ ही अगर आप ट्रैन से यहाँ जाते हो तो स्टेशन से इसकी दुरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है ।

sita-water-fall
—sita-water-fall-

जोहना फॉल से नज़दीक एक और बहोत ही खूबसूरत जगह है – सीता फॉल, सीता जलप्रपात एक कम जाने जाना झरना है जो रांची के थोड़ा बाहरी इलाके में स्थित है। यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला सुंदर झरना देखने लायक है और पिकनिक के लिए भी सबसे अच्छी जगह हो सकती है।

Dassam Fall

dassam-water-fall
—dassam-water-fall

दस्साम फॉल रांची से लगभग 38 किलोमीटर इस फॉल में पानी 144 फ़ीट की उचाई से गिरता है। आप इसके हिल टॉप व्यू भी देख सकते हो । साथ ही अगर हिल टॉप से थोड़ा निचे जायेंगे तो आपको एक Sandy (रेतीला) जगह मिलेगा जो आपको बीच वाली एहसास के साथ आपको एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट भी बन सकता है ।

Hundru Water Fall

hundru-water-fall
—hundru-water-fall

अब हम जिस वॉटरफॉल की बात कर रहे है ये है भारत का 34th हाईएस्ट वॉटरफॉल । हुंडरू फॉल रांची से लगभग 36 किलोमीटर है, अगर इसकी उचाई की बात करें तो 322 फ़ीट है, काफी ज्यादा होने के साथ यह फॉल काफी सुन्दर है । आपको हुंडरू फॉल में खाना बनवाने की भी सुविधा मिल जाएगी, जिसका मतलब है आप अपने परिवार और दोस्तों सैंड पिकनिक का भरपूर मज़ा ले सकते है ।

Also Read:- Best Places To Visit in Hazaribagh Jharkhand

Patratu Dam

पतरातू डैम रांची के प्रसिद्द प्रयंतक स्थलों में से एक है यह डैम रांची से लगभग 44 किलोमीटर दूर है । पतरातू डैम बहुत ही खूबसूरत जगह है जहाँ हर साल हज़ारों लोग घूमने आते है । इस डैम पर आप बोटिंग, बच्चों के लिए कार राइड और एक्टिविटीज का भी मज़ा ले सकते है ।

Panchghagh

पंचघाघ रांची से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । पंचघाघ अपने परिवार के साथ पिकनिक मानाने के लिए एक बेहतरीन जगह है जिसमे बच्चे भी पानी में उतर सकते है क्युकी वह एक आर्टिफीसियल पूल खास बच्चों के लिए बनाया गया है ।

Karanji Dam

Karanji Dam
—Karanji Dam

करांजी डैम रांची से लगभग 36 किलोमीटर स्तिथ इस डैम के बारे ज्यादा लोग नहीं जानते है, बेड़ो से लगभग 3 किलोमीटर दूर यह डैम एक बहुत की खूबसूरत जगह है जहाँ आपको चारो तरफ जंगल मिलेंगे जहाँ आप अपने परिवार के पिकनिक का पूरा मज़ा उठा सकते है ।

Churni Water Fall

Churni Water Fall
—Churni Water Fall

चूर्णी वाटर फॉल रांची से लगभग 24 किलोमीटर दूर स्तिथ यह फॉल जंगल के बीचों बीच है इस वॉटरफॉल के चरों तरफ आपको पहाड़ कर जंगल देखने को मिलेंगे । अगर आपको एडवेंचर को शौख है तो आपको चूर्णी वॉटरफॉल जरूर जाना चाहिए क्युकी इस वॉटरफॉल तक जाने के लिए आपको पहाड़ी से निचे उतरना पढता जो काफी रोमांचक और मज़ेदार है ।

Leave a Comment