the jharkhand

घर ले जाइये Tata का लोहा Celerio के दाम में, 4 – स्टार सेफ्टी रेटिंग और 23 किमी पर लीटर माइलेज के साथ: Tata Tiago

Tata Tiago: जहाँ Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है, जो अपनी गाड़ियों के जबरदस्त लुक्स और परफॉरमेंस के भारत में मशहूर है, जो अपने आधा दर्ज़न से भी ज्यादा घड़ियों से मार्किट में लीड कर रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से Maruti Suzuki की गाड़ियों के सेफ्टी को लेकर काफी सवाल खड़े होते है ।

मारुती की गाड़ियां जैसे Alto, Swift और Baleno को सेफ्टी टेस्ट में काफी ख़राब अंक मिले है, यहाँ तक की मारुती सुजुकी अपने गाड़ियों के क्रैश टेस्टिंग करने में भी कतराता है । जिससे ग्राहकों के बीच सेफ्टी को लेकर काफी शंकाएं उठती है ।

Tata Tiago 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग और 23 किमी पर लीटर माइलेज के साथ

Tata Tiago:- अगर आपका बजट 5 से 6 लाख का है, और आप एक सुन्दर व् सेफ गाढ़ी ढूंढ रहे है तो Tata Tiago आपको निरास नहीं करेगी । इस गाढ़ी ने Globar NCAP में 4-star की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जो इसे अपनी सेगमेंट सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बनता है ।

tata tiago
————Tata Tiago

Tata Tiago टाटा के तरफ से आणि वाली सबसे सस्ती गाड़ी है, जिसकी शुरुवाती कीमत 5.60 लाख से लेकर 8.20 लाख तक है ।

वही अगर हम मारुती की आल्टो और सेलेरिओ की बात करे तो इन दोनों गाड़ियों ने Globar NCAP टेस्ट में 0-stars मिले है । जो इन दोनों गाड़ियों को इस सेगमेंट की सबसे असुरक्षित गाड़ियों में से एक बनाती है ।

1 thought on “घर ले जाइये Tata का लोहा Celerio के दाम में, 4 – स्टार सेफ्टी रेटिंग और 23 किमी पर लीटर माइलेज के साथ: Tata Tiago”

Leave a Comment