the jharkhand

भारतीय बाजार में अब आने को है Honda Activa Electric, एक चार्ज में चलेगी 180 Km

Honda Activa Electric:- देश की सबसे ज्यादा पसंद किये जाना वाला और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है, होंडा ने आधिकारिक तौर पर अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, Honda Activa Electric की रिलीज की पुष्टि नहीं की है, मगर सूत्रों से ये कहा जा रहा है की Honda अपनी Activa Electric को 2024 तक लांच करेगी । यह गेम-चेंजिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों को धूल में मिलाने का वादा करता है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 से 120 किमी की प्रभावशाली रेंज देगी ।

Honda Activa Electric Pricing And Features

Honda Activa Electric features

Honda अपनी सभी गाड़ियों को का दाम रखने में कभी भी फीचर्स के मामले में कटौती नहीं करती है । अगर हम Honda Activa Electric के लुक्स की बात करें तो यह आप को काफी फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन का एहसास देगी, साथ hi अगर आप front से iss gadi को dekhnge तो aapko LED हेडलैम्प्स के साथ DRLs भी देखने मिल जायेंगे । Honda Activa Electric के प्राइस की अभी तक कंपनी के तरफ से कोई अपडेट नहीं है, हलाकि यह बताया जा रहा है की इस गाड़ी की कीमत ₹1,30,000 से ₹1,50,000 तक होगी ।

Performance

Honda Activa Electric में आपको swappable Batteries देखने को मिलेगा जिसका मतलब आप इस गाड़ी की बैटरी को निकल कर भी चार्ज कर सकते जिससे चार्जिंग टेंशन काम हो जयेगी । साथ इस गाड़ी में आपको HUB मोटर मिलेगा ।

Information Table

Range100 – 120 Km
BatterySwapable Batteries
MotorHub
PriceTo be announced
Launch DateSwappable Batteries