the jharkhand

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana | झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना 2023

झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana की शुरुवात कर दी गयी है। इस योजना के अंतर्गत किसान भाईयों का पिछले क़र्ज़ झारखण्ड सरकार के द्वारा माफ़ किआ जायेगा। अगर आप भी एक किसान और आप अपना क़र्ज़ माफ़ करना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे हम आपको Jharkhand Krishi Rin Mafi योजना के बारे में स्टेप बी स्टेप बताएंगे की कौन – कौन इस योजना का लाभ ले सकते है और इसके पात्र कौन है – और आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर पाएंगे।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana क्या है

झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना झारखण्ड सरकार के और हमारे किसान भाइयों के लिए एक योजना है जिसके अंतर्गत सभी पात्र किसानों का 50,000/- रूपये तक का कृषि ऋण माफ़ कर दिया जायेगा

Adhikari Website:- https://jkrmy.jharkhand.gov.in/Default?lb=hi

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana 2023

योजना का नामझारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना
किसने शुरुवात की झारखण्ड सरकार
कौन लाभ ले सकते हैराज्य के किसान
ऋण माफ़ राशि (रु)50,000/- रूपये तक के कृषि ऋण की माफ़ी।
आवेदन प्रक्रिया Online
ऑफिसियल वेबसाइट Jharsewa.Jharkhand.gov.in

झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना हेल्पलाइन नंबर
18001231136
झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना हेल्पडेस्क ईमेल helpdesk.jkrmy@gmail.com.

Also Read:- Jharkhand Viklang Pension List 2023 | नई विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड

झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक किसान झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से आधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.
  • आवेदक किसान के पास राशन कार्ड होना चाहिए.

झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के लिए जरुरी दतावेज (Important Documents)

  • आधार कार्ड।
  • बैंक खाते का विवरण।
  • खाता खतौनी।
  • भूमि अधिकार प्रमाण पत्र।
  • भूमि की राजस्व रसीद।
  • किसान की वंशावली।
  • राशन कार्ड।
  • किसान क्रेडिट कार्ड।
  • भूमि बंदोबस्ती पट्टा।

सम्पर्क विवरण

  • झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना हेल्पलाइन नंबर :- 18001231136.
  • झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- helpdesk.jkrmy@gmail.com.

ऋण माफ़ी योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का लाभ एक परिवार का एक ही सदस्य ले सकता है।
  • ये योजना सभी फसल ऋण धारायकं के लिए स्वैच्छिक योजना है।
  • झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के तहत निम्नलिखित लिए गए ऋण माफ़ नहीं होंगे :-
    • किसी संस्था द्वारा लिया गया फसल ऋण।
    • स्वयं सहायता समूह या किसान उत्पादकता संघ या किसान समूह द्वारा लिया गया फसल ऋण।
    • कृषि सावधि ऋण।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
  • योजना के तहत केवल 50,000/- रूपये तक के ही ऋण माफ़ किये जायेंगे।

झारखंड कर्ज माफी योजना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आप झारखड के कृषि ऋण माफ़ी योजना के पात्र है और आपके पास सरे जरुरी दतावेज है तो आप खुद से ही ऑनलाइन आवेदन दे सकते है । हमारे बताये गए स्टेप्स को समझ करके आप आसानी से आपका आवेदन कर सकते है ।

Step-1:- आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले आपको कृषि ऋण माफ़ी योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जिसका URL:- https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ iहै ।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana

Step-2:– आगे अब आपको कृषि ऋण माफ़ी वेबसाइट पे आपका रजिस्ट्रेशन करना होगा जो आप लाभार्थी पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करके कर सकते है । जैसे आप निचे देख सकते है ।

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana registration

Step-3:- क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा अब आपको आपना आधार नंबर डालना है और Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।

Step-4:- सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी सही से भरना है ।

 Jharkhand Viklang Pension application

Step-5:- फॉर्म भरने के बाद आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और अतं में Submit बटन पर क्लिक करना है.

Step-6:- अब आपको फॉर्म सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करने होगा इसके साथ ही आपका बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा ।

1 thought on “Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana | झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना 2023”

Leave a Comment