the jharkhand

Jharkhand NMMS Scholarship 2024: Application Form (Out), Dates, Eligibility

Jharkhand NMMS Scholarship 2024: ऐसी दुनिया में जहां ज्ञान ही शक्ति है, शिक्षा एक उज्जवल भविष्य के द्वार खोलने की कुंजी बन जाती है। इस ज्ञान की कुंजी को हासिल करने में काफी विद्यार्थियों को भोत कठिनाइयों को सामना करना पढता है, इसी कठिनाई को कम करने के लिए Jharkhand National Means Cum Merit Scholarship (NMMS) Scheme 2024-2025 की शुरुवात की गयी है ।

जिसके अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी छात्र जो अपनी शिक्षा आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पूरी नहीं कर पाते, उन्हें अपनी पढाई पूरी करने के लिए कक्षा के अनुसार आर्थिक मदद दी जायगी ।

Jharkhand NMMS Scholarship 2024 क्या है

एनएमएमएस झारखंड छात्रवृत्ति कार्यक्रम एक सरकारी पहल है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों का समर्थन करने के लिए बनाई गई है। इसका उद्देश्य योग्य छात्रों को कक्षा के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान करना है । इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतरगत कक्षा 9 से कक्षा 10 तक के छात्रों को प्रतियेक वर्ष ₹12,000 दिए जायेंगे ।

योजना का नामएनएमएमएस झारखंड छात्रवृत्ति
लाभ ले सकते हैराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र
लाभछात्रों को प्रतियेक वर्ष ₹12,000 दिए जायेंगे
राज्यझारखण्ड
आवेदन प्रक्रियाजल्द जारी किया जायेगा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
विभागJharkhand Academic Council (JAC)
विभाग हेल्पलाइन नंबर18003456523

Jharkhand NMMS Scholarship 2024 Apply Date

Jharkhand NMMS Scholarship 2024 को झारखण्ड के छात्रों के लिए जारी कर दिया गया है, और साथ ही Apply करने की तिथि और अंतिम तिथि भी घोषित कर दिया गया है । आवेदन प्रक्रिया 17 October से शुरू हो गयी गयी है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 November 2023 तक है । साथ ही Jharkhand Academic Council (JAC), रांची द्वारा इसकी परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को होगी ।

जो विद्यार्थी इस Scholarship Exam में शामिल होना चाहते है Jharkhand Academic Council (JAC) के आधिकारिक पोर्टल पर जाके छात्रवत्ति के लिए आवेदन कर सकते है ।

Related reads:- Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2023-24

Important Dates

EventsImportant Dates
Application Start Date17 October
Application End Date17 November 2023
Admit CardDecember 2023
Exam Date17 December 2023

एनएमएमएस झारखंड छात्रवृत्ति Exam Pattern

एनएमएमएस झारखंड छात्रवृत्ति की परीक्षा दो भागों में लिया जायेगा जो की निम्न है:-

Jharkhand NMMS Scholarship 2024 exam pattern
SAT (Scholastic Aptitude Test):
  • प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में, कुल 90 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमे कुल अंक 90 होगा।
  • प्रश्न एमसीक्यू (MCQs) के रूप में होंगे ।
  • आवेदकों को पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा
MAT का प्रश्न पत्र नीचे दिए गए विषयों पर आधारित होगा:
  • Analogy
  • Classification
  • Numerical series
  • Pattern perception
  • Hidden figures
भाग-2: SAT (Scholastic Aptitude Test):
  • इस भाग में शैक्षिक योग्यता जिसमे आवेदकों को 90 प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जो कुल मिलाकर 90 अंकों का होगा।
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिसके लिए 90 मिनट की अवधि दी जाएगी ।

एनएमएमएस झारखंड छात्रवृत्ति Eligibility Criterea

Education Qualificationछात्र जो इस चालू सत्र में सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल सातवीं कक्षा में पढ़ रहे है, आवेदन करने के लिए पात्र होंगे ।
Parents Incomeआवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 1,50,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Qualifying Marksसातवीं की अंतिम परीक्षा में, 55% से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए (आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए 50% अंक)।
————-Jharkhand NMMS Scholarship 2024 Eligibility

How To Apply For NMMS Scholarship

  • Step 1. पंजीकरण: छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • Step 2. फॉर्म भरना:- सटीकता सुनिश्चित करते हुए, आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • Step 3. सत्यापन:- आवेदन का सत्यापन स्कूल प्राधिकारियों द्वारा किया जाता है।
  • Step 4. परीक्षा:- छात्रों के ज्ञान और कौशल का परीक्षण करते हुए एक छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की जाती है।
  • Step 5. चयन :- सफल उम्मीदवारों को एनएमएमएस झारखंड छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाता है।
Q1. NMMS Scholarship आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Ans.आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 November 2023 तक है ।

Q2. NMMS Scholarship की परीक्षा कब होगी ?

Ans. NMMS Scholarship की परीक्षा Jharkhand Academic Council (JAC), रांची द्वारा 17 दिसंबर 2023 को होगी ।

Q.3 NMMS Scholarship का Admit Card कब मिलेगा ?

Ans. NMMS Scholarship का Admit Card दिसम्बर में (JAC) द्वारा मिलेगा । कब

1 thought on “Jharkhand NMMS Scholarship 2024: Application Form (Out), Dates, Eligibility”

Leave a Comment