the jharkhand

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2023, Online Application form & Procedure | झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana: झारखंड सरकार ने किसानों को उनकी फसलों में हो रहे नुकसान की स्थिति में सहारा प्रदान करने के लिए ‘Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana‘(JRFRY) की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत, जब किसानों की फसलें प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट हो जाती हैं, तो सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, उनके लिए लिए गए ऋणों को भी माफ किया जाएगा। इस योजना के तहत, झारखंड सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है, जिससे किसानों को सहायता पहुंचा सके।

क्या है Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana (JRFRY)?

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का प्रमुख उद्देश्य है किसानों को प्राकृतिक आपदा या अन्य आपत्तियों से हुए फसल के नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। यदि किसान की फसल 30% से लेकर 50% तक खराब होती है, तो उसे प्रति एकड़ 3000 रुपये की सहायता मिलती है, जबकि यदि 50% से अधिक होती है, तो 4000 रुपये प्रति एकड़ की मदद की जाती है। इसके साथ ही, जो किसान इस योजना के अंतर्गत ऋण लेता है, उसका भी पूरा माफ कर दिया जाता है।

योजना का नामझारखंड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY)
कौन लाभ ले सकते हैझारखण्ड के किसान
लाभराज्य के किसानों को वित्तीय सहायता (4000 रुपये प्रति एकड़)
राज्यझारखण्ड
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आयु सीमा18 वर्ष से अधिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jrfry.jharkhand.gov.in/
नोडल विभागकृषि विभाग झारखण्ड
शहरी विकास और आवास विभाग हेल्पलाइन नंबर18001231136 
झारखंड राज्य फसल राहत योजना अवलोकन

योजना की विशेषताएं और लाभ

  • योजना के माध्यम से किसानों को आपदा के कारण होने वाले नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • झारखंड सरकार ने इसके लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट पारित किया है।
  • यदि किसान की फसल 30% से लेकर 50% तक खराब होती है, तो उसे प्रति एकड़ 3000 रुपये की सहायता मिलती है
  • यदि 50% से अधिक होती है, तो 4000 रुपये प्रति एकड़ की मदद की जाती है।
  • यह योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जगह पर आई है और ऋण की माफी भी प्रदान करती है।
  • इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसानों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

योजना की पात्रता

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana के पात्रता निम्न है :-

  • योजना का लाभ झारखंड के स्थाई निवासी किसानों को ही मिलेगा।
  • अन्य किसी बीमा योजना का लाभ नहीं लेने वाले किसान ही इस योजना के पात्र होंगे।
  • आवेदक का आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • योजना के तहत किसान के पास खुद का कृषि के लिए जमीन होना चाहिए।

Also Read:- Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana | सरकार देगी 100 दिनों का वेतन

फसल राहत योजना के जरुरी दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात (खता/खसरा नंबर)
  • बैंक खाता विवरण

झारखण्ड Fasal Rahat Yojana में KYC कैसे करें?

  • Step 1: सबसे पहले, JRFRY वेबसाइट पर जाएं।
  • Step 2: JRFRY वेबसाइट पर अब, “प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 3: अब आप अपना आधार नंबर डालें।
  • Step 4: आगे अब “Proceed to only eKYC” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 5: अब पूछे गए सभी आवश्यक जानकारियों को सही तरीके से भरें और “Submit” बटन पर क्लिक

झारखंड फसल राहत योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने अपने किसानों के प्रति अपनी सहानुभूति और समर्थन को दिखाया है। इस योजना से किसानों को होने वाले आपदाओं के प्रति सुरक्षा मिलती है और उन्हें आर्थिक समर्थन प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपनी खेती जारी रख सकते हैं। इसके माध्यम से, झारखंड की कृषि उपज में सुधार होने की संभावना है और साथी झारखण्ड राज्य के किसान समुदाय को सरकार सशक्त व् खुषहार बनाने का प्रयास कर रही है ।

FAQs

Q.1 झारखंड फसल राहत योजना क्या है?

Ans. झारखंड फसल राहत योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल के नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके अंतर्गत, उन्हें लिए गए ऋणों को भी माफ किया जाता है।

Q.2 किसान कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ?

Ans. किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकृत किसान फिर योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि और ऋण माफी का लाभ प्राप्त कर सकता है।

Q.3 Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana का लाभ किस प्रकार की आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए प्रदान किया जाता है?

Ans. योजना का लाभ प्राकृतिक आपदाओं जैसे बारिश, बाढ़, सुखा, और बर्फबारी आदि के कारण होने वाले फसल के नुकसान से मुक्ति दिलाने के लिए प्रदान किया जाता है।

1 thought on “Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2023, Online Application form & Procedure | झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना”

Leave a Comment