the jharkhand

Jharkhand Viklang Pension List 2023 | नई विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड २०२३

झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर दिव्यांगजनों को आर्थिक मदद प्रदान करने हेतु Jharkhand Viklang Pension List 2023 की शरुवात की गयी है । इस योजना के तहत वर्त्तमान के रु 600 प्रतिमाह को बढाकर रु 1000 कर दिया है। पहले हम जानते है Jharkhand Viklang Pension List 2023 क्या है, फिर हम समझेंगे की इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते है और साथ ही अगर आप जानना चाहते है की Pension List कैसे चेक करे तो हम इस बारे में भी बात करेंगे की झारखण्ड विकलांग पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें। झारखण्ड सुखाड़ राहत योजना । विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड २०२३ पूरी जानकारी

Also Read:- झारखण्ड सुखाड़ राहत योजना /

Jharkhand Viklang Pension क्या है

Jharkhand Viklang Pension List की शुरुवात झारखण्ड सरकार के द्वारा दिव्यांगों के हिट के उद्देश्य से किया गया है। इस योजना जे तहत ऐसे व्यक्ति जो 40% या उससे अधिक शारीरिक रूप से दिव्यांग है उन्हें सरकार हर महीने रु 1000 की आर्थिक मदद प्रदान करेगी । सरकार इस योजना से कोशिश कर रही है की सभी दिव्यांग नागरिक सम्मान से अपना जीवनयापन कर सके । सरकार से मिलने वाली इस सहायता से दिव्यांगजन किसी और पर आश्रित रहने की आव्यशकता नहीं पड़ेगी । Jharkhand Viklang Pension List का लाभ उठाने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा आवेदन पूरा कर सकते है । आवेदन की प्रक्रिया हमने निचे बताया हुआ है ।

Jharkhand Viklang Pension List Overview 2023

योजना का नामझारखण्ड विकलांग पेंशन योजना (Jharkhand Viklang Pension Yojana)
किसने शुरुवात की झारखण्ड सरकार
कौन लाभ ले सकते हैराज्य क सभी दिव्यांग नागरिक
लाभ राशि (रु)रु 1000 प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया Online
ऑफिसियल वेबसाइट Jharsewa.Jharkhand.gov.in
Viklang Pension List Overview

झारखण्ड विकलांग पेंशन के लिए पात्रता (Eligibility)

1_ आवेदक झारखण्ड का रहने वाला या निवासी होना चाहिए ।

2_ आवेदक की कम से कम आयु 18 या 18 से अधिक होनी चाहिए ।

4_ आवेदन करने वाला व्यक्ति का शारीरिक रूप से ही 40% अधिक विकलांग होना आवश्यक है।

3_ आवेदक की सालाना आय 2 लाख रूपए से कम होनी चाहिए ।

5_ आवेदनकर्ता पहले से किसी प्रकार का पेंशन का लाभ न उठा रहा हो ।

झारखण्ड विकलांग पेंशन के लिए जरुरी दतावेज (Important Document)

1_ आवेदक का दिव्यांग प्रमाण पत्र ।

2_ आवेदक का मोबाइल नंबर ।

4_ आवेदन का आधार कार्ड ।

3_ आवेदक का आयु , आय , निवास प्रमाण पत्र ।

5_ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ।

3_ आवेदक का बैंक पासबुक का फोटो कॉपी ।

5_ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो । अप्लाई कैसे करे

झारखण्ड विकलांग पेंशन अप्लाई कैसे करे

यदि आप झारखड विकलांग पेंशन के पत्र है और आपके पास सरे जरुरी दतावेज है तो आप खुद से ही ऑनलाइन आवेदन दे सकते है । हमारे बताये गए स्टेप्स को फोल्लोवी करके आप आसानी से आपका आवेदन कर सकते है ।

Step-1:- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको झारसेवा झारखण्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जिसका URL:- https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ है ।

Jharkhand Viklang Pension

Step-2:- आगे अब आपको झारसेवा वेबसाइट पे आपका रजिस्ट्रेशन करना होगा यदि आपके पास आपका Username और password करना है ।

how to apply for Jharkhand Viklang Pension

Step-3:- इसके बाद अब आपको मेनू में Apply for Services के आप्शन पर क्लिक कर View All Available Services के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step-4:- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा आपको सर्च बॉक्स में Pension लिख के सर्च करना है और Jharkhand Social Security Pension पर क्लिक करना है.
Step-5:- अब आपके सामने Application form for Pension Scheme खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर सबसे ऊपर आपको Applying for >Disability Pension सेलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Viklang Pension List 2023

Step-6:- इसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल्स भर के अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा ।

 Jharkhand Viklang Pension application

Step-7:- अब आपको BPL Card Details भरना होगा यदि आपके पास BPL Card नहीं है तो आप इसे खली छोड़ सकते है ।
Step-8:- इसके बाद जैसे आपको निचे फोटो में देख रहे, अब आपको Disability Details भरना होगा की आपके विकलांगता का प्रकार क्या है, स्तर क्या है और विकलांगता कितना प्रतिशत है।

विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड 2023

Step-9:- अब आपको अपना PRESENT ADDRESS और PARMANENT एड्रेस भरना होगा ।

apply for Jharkhand Viklang Pension

Step-10:- अब आपको अपना बैंक डिटेल और Captcha भर के Submit बटन पर क्लिक करना होगा ।

Jharkhand Viklang Pension bank details

Step-11:- सबमिट करने के बाद आपको आपके कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन देखेगा, आपको आपके डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना होगा ।

 Jharkhand Viklang Pension document upload

Final-Step:- अब आपको आपके भरे गए सरे डिटेल्स सही है या नहीं ये चेक करना है यदि आपके सारे डिटेल्स सही है तो आपको फाइनल Submit बटन पर क्लिक करना है ।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन किया जायेगा, यदि सब कुछ सही हुआ तो अगले महीने से अप्पको रु 1000 पेंशन आपके बैंक कहते में प्रतिमाह आ जाया करेगा ।

इसके साथ आपका एप्लीकेशन फाइनल सबमिट हो जायगा ।

झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना आवेदन की स्तिथि चेक कैसे करे

Step-1:- आपको झारसेवा झारखण्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ जाना होगा ।

Step-5:- अब आपको आपके एप्लीकेशन की स्तिथि दिख जयगी ।

Step-4:- Application Number डालने के बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

Step-3:- इसके बाद आपको Application Number डालना है।

Step-2:- लॉगिन करने के बाद आपको View Status Of Application पर क्लिक करना है ।

Pension List 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करे

Step-1:- सबसे पहले आपको sap.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। Website:-https://nsap.nic.in/statedashboard.do?method=intialize

Jharkhand Viklang Pension List Online Kaise Check Kare

Step-2:- इसके बाद आपको अब आपको आपना राज्य झारखंड सलेक्ट करना है और All Scheme में IGNDPS सलेक्ट करना है  Captcha भर के Submit बटन पर क्लिक करना है

how to check viklang pension list jharkhand

Step-3:- अब आगे आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है।

how-check-viklang-pension-list-jharkhand

Step-4:- आपना जिला सलेक्ट करने के बाद अब आपको आपना Sub District सलेक्ट करना है ।
Step-5:- अब आपको अंत में आपना वार्ड/ ग्राम पंचायत सलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है ।

viklang pension list 2023

Final-Step: वार्ड/ ग्राम पंचायत सलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत के सभी लोगो की सूचि आ जाएगी जिनका नाम विकलांग पेंशन लिस्ट में होगा. उसी लिस्ट में ही आप आपना नाम भी देख सकते है.

आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद, हम आशा की आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा । यदि आपको Jharkhand Viklang Pension के बारे में और कोई सहायता चाहिए तो कमेंट करे । हम आपको समाधान देने का पूरा प्रयास करेंगे ।

1 thought on “Jharkhand Viklang Pension List 2023 | नई विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड २०२३”

Leave a Comment