the jharkhand

महिंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है Tata Harrier Facelift और Safari की सेफ्टी रेटिंग्स देख आप भी शॉक हो जायेंगे

Tata Harrier Facelift Safety Ratings:- भारत में जब भी सेफ गाड़ियों की बात होती है तो सभी टाटा का ही नाम लेते है । टाटा मोटर्स ने कुछ दिनों पहले ही अपनी नहीं जनरेशन हरियर फेसलिफ्ट और Safari को मार्किट में पेश किया है, टाटा मोटर्स की टीम लॉन्चिंग इवेंट में काफी जोश और उत्साहित दिखी । टाटा मोटर्स ने अपने New Generation Tata Harrier फेसलिफ्टऔर Safari facelift की बुकिंग्स भी स्टार्ट कर दी है, new Generation Tata Harrier की शुरुवाती कीमत भारतीय बाजार में 15.49 लाख रुपए से शुरू होकर 24.49 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है और Safari फेसलिफ्ट की शुरुवाती कीमत 17.19 लाख से लेकर 25.49 लाख तक एक्स शोरूम राखी गयी है ।

इन सब के अलावा टाटा मोटर्स जिस चीज़ के बारे में मशहूर है यानि सेफ्टी, Global NCAP द्वारा जाची रेटिंग्स का भी खुलासा कर दिया है ।

Tata Harrier Facelift Global NCAP सेफ्टी रेटिंग्स

New-Tata-Harrier-gloabal-NCAP-safety-Ratings

Tata Harrier Facelift और Safari Facelift ने Global NCAP Test में काफी जबरदस्त परफॉममस दिखया है , बच्चों और वयस्कों की सेफ्टी के आकड़ों में इन दोनों गाड़ियों ने 5 Star रेटिंग्स हासिल किया है , जो इस गाढ़ी को देश का सुरक्षित गाड़ियों में से एक बनता है ।

Tata+Harrier+Safari

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल ने Tata Harrier Facelift और Safari Facelift फ्रंटल और साइड इफेक्ट सुरक्षा के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) का भी टेस्ट किया।

Tata Harrier Facelift Safety Features

Tata Harrier Facelift और Safari Facelift में काफी सातत्य फीचर्स मिल मिल जाते है जिसमे – बेस मॉडल से ही आपको 6 Airbags मिल जाते है वही इसके टॉप मॉडल में आपको 7 Airbags मिल जाते है ।

tata harrier safety features

इन सब के अलावा भी इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, belt load-limiter इसके साथ ही इन गाड़ियों के साथ आने वाले ऑप्शनल ADAS फीचर ग्लोबल NCAP द्वारा चलाये जाने वाले ‘भारत के लिए सुरक्षित कारें’ कार्यक्रम को एक कदम आगे ले जाने में मदद करेंगी।

Leave a Comment