the jharkhand

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana | सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2023

भारत में महिलाओ को शिक्षित एवं आत्म निर्भर बनाने की बहुत जरुरत है इसीलिए सरकार समय समय अनेक योजनाए लाती रहती है । क्युकी एक समाज को शिक्षित बनाने में सबसे बढ़ा हाथ महिलाओ को होता है एवं एक शिक्षित से महिला पूरा घर शिक्षित बनता है । इसको पहचानते हुए झारखण्ड सरकार द्वारा Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana की शुरुवात की है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के बालिकाएं जो पढ़ाई कर रही है उन्हें इसका लाभ मिलेगा । उन्हें पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता 2,500/- रूपये से लेकर 20,000/- रूपये कक्षा के स्वरुप दी जाएगी।

Also Read:- Jharkhand Viklang Pension List 2023 | नई विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं जो पढ़ रही है उनकी शिक्षा के लिए कुल 40,000/- रूपये तक की आर्थिक सहयता दी जाएगी। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना बालिकाओं की कक्षा 8वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की शिक्षा के लिए वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी ।

कक्षा के अनुसार मिलने वाली वित्तीय राशि

Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana 2023

क़िस्त किस्तों का विवरण धन राशि
पहली क़िस्तकक्षा 8वीं में।2,500/- रूपये।
दूसरी क़िस्तकक्षा 9वीं में।2,500/- रूपये।
तीसरी क़िस्तकक्षा 10वीं में।5,000/- रूपये।
चौथी क़िस्तकक्षा 11वीं में।5,000/- रूपये।
पांचवी क़िस्तकक्षा 12वीं में5,000/- रूपये।
छठी क़िस्त18 साल की आयु पूरी होने के बाद 20,000/- रूपये।

Adhikari Website:- https://www.jharkhand.gov.in/wcd

योजना का नामसावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
कौन लाभ ले सकते हैकक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं के लाभार्थियों को 6 किस्तों में कुल 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता।
ऋण माफ़ राशि (रु)50,000/- रूपये तक के कृषि ऋण की माफ़ी।
राज्य झारखण्ड
आवेदन प्रक्रिया Offline आवेदन पत्र क द्वारा
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jharkhand.gov.in/wcd
झारखण्ड महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर10651-2400757
0651-2223544
झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना हेल्पडेस्क ईमेल swdjharkhand@gmail.com

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

यही आप इस योजना का लाभ लेना चाहते तो पात्रताएं निम्न है ।

  • आवेदक बालिका झारखंड राज्य का मूल निवासी होनी चाहिए.
  • परिवार की केवल प्रथम दो पुत्रियां ही लाभ ले सकती है।
  • माता / पिता आयकर दाता ना हो।
  • बालिका का बैंक / पोस्ट ऑफिस में खाता हो।
  • माता-पिता किसी भी सरकारी क्षेत्र में स्थायी रूप से नियोजित अथवा से सेवानिवृत्त ना हो।
  • पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त न कर रहे हो।
  • यदि लाभार्थी बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त करने का अपात्र घोषित कर दिया जाएगा और उसे ₹20000 की एकमुश्त राशि भी  नहीं दी जाएगी।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए जरुरी दतावेज (Important Documents)

  • बालिका का आधार कार्ड।
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  • माता-पिता का आधार कार्ड।
  • स्कूल जाने का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र/ आय संबंधी स्वघोषणा पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बालिका के बैंक खाता/पोस्ट का विवरण।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

सम्पर्क विवरण

  • झारखण्ड महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 10651-2400757 / 0651-2223544
  • झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- swdjharkhand@gmail.com

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • योजना का लाभ केवल प्रथम 2 बालिकाओं को ही देय होगा।
  • राइट टू एजुकेशन एक्ट (RTE) के तहत प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाएं भी योजना के पात्र है।
  • 18 वर्ष की आयु के बाद मिलने वाली धनराशि के लिए बालिका का नाम मतदाता सूचि में होना और बालिका का मतदाता पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को अंतिम किश्त की राशि पाने के लिए आवेदक को 19 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले ही आवेदन करना होगा।
  • लाभार्थी बालिका के दिव्यांग होने की स्थिति में बालिका को समस्त पात्रता में छूट दी जाएगी।
  • बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त करने का अपात्र घोषित कर दिया जाएगा और उसे ₹20000 की एकमुश्त राशि भी  नहीं दी जाएगी।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आवेदन कैसे करें?

Savitribai Phule Kishori Samriddhi  yojana
  • पहले आपको आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा इसके लिए आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते ।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी को भरना है ।
  • आपको सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच करने है ।
  • अब आपको इस पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर सबमिट करना है।
  • इस प्रकार आपको Savitribai Phule Kishori Samriddhi yojana का आवेदन कर सकते है ।

आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद, हम आशा की आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा । यदि आपको Jharkhand Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana के बारे में और कोई सहायता चाहिए तो कमेंट करे । हम आपको समाधान देने का पूरा प्रयास करेंगे ।

Leave a Comment