ये हैं कुछ Best Picnic Spots In Ranchi!

हम सभी साल 2023 को अलविदा कहने को है, ऐसे में लोग अक्सर नए साल को मानाने के लिए पिकनिक करना पसंद करते है, ऐसे में रांची एक ऐसा शहर है जहाँ बेहतरीन पिकनिक स्पॉट ढूंढ़ने में कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है 

मार्सील्ली पहाड़ रांची से लगभग 17 किलोमीटर दूर रामपुर के नज़दीक स्तिथ है,अद्भुत नज़ारे, शांत वातावरण और हरे-भरे वातावरण के लिए जाने वाला Marsilli Pahad एक Best Picnic Spots In Ranchi में से एक है ।

Marsilli Pahad

सिकिदिरी फॉल रांची से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है। इस फॉल बारें में ज्यादा लोगो को पता नहीं है, शहर की भीड़ भाव दूर इसके चरों तरफ आपको छोटे पहाड़ और हरियाली आपको प्रकृति का अद्भुत अहसास देंगी 

Sikidiri Waterfall

जोहाना फॉल रांची से लगभग 40 किमी दूर है। इस झरने की पानी गिरने की ऊंचाई 141 फीट है, यह झरना रांची के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट में से एक है।

Jonha Fall

इसके साथ ही यदि आप जोन्हा गिरते हैं तो आपको सीता का दौरा अवश्य करना चाहिए जो 3 किमी की दूरी पर स्थित है, यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला सुंदर झरना देखने लायक है और पिकनिक के लिए भी सबसे अच्छी जगह हो सकती है।

दस्साम फॉल रांची से लगभग 38 किलोमीटर इस फॉल में पानी 144 फ़ीट की उचाई से गिरता है। आप इसके हिल टॉप व्यू भी देख सकते हो । साथ ही अगर हिल टॉप से थोड़ा निचे जायेंगे तो आपको एक Sandy (रेतीला) जगह मिलेगा जो आपको बीच वाली एहसास के साथ आपको एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट भी बन सकता है । 

Dassam Fall

यह भारत का 34वां सबसे ऊंचा झरना है, हुंडरू फॉल रांची से करीब 36 किलोमीटर दूर है, अगर इसकी ऊंचाई की बात करें तो यह 322 फीट है, यह फॉल काफी खूबसूरत है और पिकनिक के लिए भी अच्छी जगह है।

Hundru Water Fall

पंचघाघ रांची से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । पंचघाघ अपने परिवार के साथ पिकनिक मानाने के लिए एक बेहतरीन जगह है जिसमे बच्चे भी पानी में उतर सकते है क्युकी वह एक आर्टिफीसियल पूल खास बच्चों के लिए बनाया गया है ।

Panchghagh

पतरातू डैम रांची के प्रसिद्ध स्थानों में से एक यह डैम रांची से लगभग 44 किमी दूर है, घाटी की खूबसूरत सफर के साथ आप यहाँ बोटिंग भी कर सकते है।  जिसका मतलब है आप पिकनिक का भरपूर मज़ा ले सकते है। 

Patratu Dam

करंजी बांध रांची से लगभग 36 किमी दूर है। इस बांध के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. यह बेड़ो से करीब 3 किमी दूर है. यह बांध एक बहुत ही खूबसूरत जगह है जहां से आप जंगल & पहाड़ों के बीच अपनी पिकनिक का आनंद ले सकते हैं।

Karanji Dam

Thanks for watching

यदि आप रांची के बेहतरीन पिकनिक स्पॉट्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो नीचे क्लिक करें