सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पास है करोड़ों की संपत्ति 

Manisha Rani एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर, डांसर और मॉडल है । मनीषा सोशल मीडिया पर अपने बिहारी अंदाज के वीडियोस के लिए काफी फेमस है। 

Who is She

मनीषा का जन्म 5 सितम्बर 1997 को भारत के बिहार राज्य के गंगा किनारे बेस मुंगेर डिस्ट्रिक्ट में एक मध्यवर्गी परिवार में हुआ था। 

Birth

आपने मनीषा रानी को बिगबॉस 2 में भी देखा होगा, रियलिटी शो में अपने कार्यकाल के बाद वह शोबिज़ में बेहद प्रसिद्ध हो गईं, हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर नज़र आईं

मनीषा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग लगभग 98 लाख (9.8 मिलियन) से भी ज्यादा है, जहां वह एक पेड प्रमोशन के लिए 3-4 लाख चार्ज करती हैं।

Instagram Income

मनीषा को टिकटोक और इंस्टाग्राम से ज्यादा नाम और पहचान से मिली है, शो बिगबॉस से इन्हे काफी प्यार और पहचान मिली है बात करे बिगबॉस से इनकम की तो बिग बॉस में मनीषा रानी की सैलरी 85 हजार रुपये प्रति सप्ताह थी ।

BigBoss Income

मनीषा के यूट्यूब पर 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जहां वह एक पेड प्रमोशन के लिए 4-8 लाख चार्ज करती हैं और ऐडसेंस से हर महीने लगभग 1.5 लाख कमाती हैं।

YouTube Income

Next...

कौन है Social Media स्टार Gungun Gupta | Income & more