जल्द ही ये धाकड़ गेमिंग फ़ोन होने को है लांच | Nubia Red Magic  

भारत में जल्द ही ये धाकड़ गेमिंग फ़ोन लांच होने जा रहा है, अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन और आप एक नया फ़ोन लेने का सोच रहे है तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए क्युकी ये स्मार्टफोन आपके गेमिंग लिए बेस्ट है ।

Nubia Red Magic 9  Pro Plus 5G 

इस सुपरियर डिवाइस में आपको 16 जीबी रैम, 256 जीबी तक का आंतरिक स्टोरेज, और प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core) शामिल हैं। 

Processor

Nubia के इस नए फोन में आपको बड़ी साइज की Bezel-less 6.8 इंच (17.27 cm), 400 PPI की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी, साथ ही यह फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। 

Red Magic Display

इस फ़ोन में आपको 5500 mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी, साथ ही 165W का फास्ट चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है, जिससे फ़ोन 35 से 40 मिनट में ही फुल चार्ज हो जायेगा। 

Battery & Charger

 रेड मैजिक में 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP मैक्रो कैमरा के एलईडी फ्लैशलाइट भी दिया गया है साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए, 8K 30fps का सपोर्ट भी मिलता है।

Nubia Red Magic  Camera

स शानदार गेमिंग स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो 91 मोबाइल्स वेबसाइट के अनुसार इस फ़ोन की कीमत लगभग 65 हज़ार रूपए होने की उम्मीद है । भारतीय बाजार में लांच होने के बाद कीमत में बदलाव हो सकते है । 

Price

Thanks for watching

If you want to kow more about Nubia Red Magic  then...