बाजार में धमाल मचा रहे हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर!

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार दिन-ब-दिन गर्म होता जा रहा है। अक्टूबर महीने में ही 71000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके। तो चलिए देखते हैं अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर।

बिक्री के मामले में ओला पहले स्थान पर है, ओला अब भारत में अपने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। अगर बिक्री की बात करें तो इसकी 18,691 यूनिट बिकी है

Ola

दूसरे स्थान पर टीवीएस आईक्यूब है, अकेले अक्टूबर महीने में इसने अपने स्कूटर की 15,603 यूनिट्स बेची हैं।

OlaTVS iQube

सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेस में बजाज चेतक तीसरे स्थान पर हैं। चेतक बजाज का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी अक्टूबर महीने में लगभग 8,430 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Bjaj Chetak

एथर भारत में सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। और यह चौथे स्थान पर है. पिछले महीने एथर ने 8,027 यूनिट और सितंबर में लगभग 7,151 यूनिट बेची थी।

Ather

आप में से कुछ लोग इसका नाम भी नहीं जानते होंगे लेकिन ग्रीव्स इलेक्ट्रिक पांचवें स्थान पर है, इसने नवंबर महीने में 4,112 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले महीने के मुकाबले 14% अधिक है।

Greaves Electric

Thanks for watching