the jharkhand

Ola Electric Scooter Update में क्या नया है | जानिए पूरी जानकारी

Ola Electric Scooter Update: आखिरकार ओला इलेक्ट्रिक ने अपना नया अपडेट MoveOS4 सॉफ्टवेयर अपडेट की घोसना कर दी है , हलाकि ओला इस अपडेट को पिछले महीने मतलब अगस्त में ही रिलीज़ करने वाला था पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने वेबसाइट और ट्वीट के माध्यम से बताया है की ये अपडेट 15 सितम्बर से कुछ उपभोक्ताओं के स्कूटर में उपब्ध कराया जायेगा। Ola Electric साथ ही ये बताया है की इस नए अपडेट साथ स्कूटर में 20+ ने फीचर 100 से ज्यादा सॉफ्टवेयर में सुधर किया गया है । तो आइये जानते है की क्या नया है इस नए Ola Electric Scooter Update.

Update Lists

ये है वो अपडेट जो ओला ने घोसना की है । हम आपको इनमे से कुछ अपडेट के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे की आखिर ये क्या है और कैसे काम करता है ।

  • बेहतर मैप (Map-Map My India)
  • Find my scooter सिस्टम
  • Concert mode
  • Hill Descent
  • Find my scooter
  • Location push
  • Concert Mode
  • customizable motor sounds
  • Theft/Tow/Fall detection
  • Geo and time fencing
  • Take-me-home lights
  • Auto turn-off indicators
  • Ride and Energy Stats
  • Call Filter
  • Widgets
  • Dark Mode
  • Scooter locator
Ola Electric Scooter Update

Ola Maps

Ola Electric Scooter Update में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने अब ओला स्कूटर में मैप ‘MapMyIndia’ को और बेहतर किया गया है। यहाँ हम आपको बताना चाहेंगे की पिछले मैप में लोगों को हैंग या मैप के अटकने की शिकायत आती थी पर इस अपडेट के बाद ऐसी कोई समस्या नहीं होगी।

Find my scooter

इस अपडेट में आप स्कूटर के कहा है ये जान पायंगे साथ अपने ओला स्कूटर से ही अपनी लाइव लोकेशन किसी को भेज सकते है । इसके अलावा अप्प Anti thept Alert भी आपको मिल जायेगा ।

Concert Mode

इस फीचर में कई ओला स्कूटर को एक साथ आपस में कनेक्ट कर के गाना सुन सकते है । और इसके साथ ही साथ आप इसके हेडलाइट से लाइटिंग का भी मज़ा ले सकते है ।

Customizable motor sounds

अगर अपने कभी इस एलेक्ट्री स्कूटर को चलाया हो तो आप जानते ही होंगे की इस स्कूटर में तीन इंजन साउंड मिलते थे । पर इस अपडेट के बाद आपको ओला ओला के तरफ से 4 नए मूड साउंड मिलेंगे ।

हलाकि Ola Electric Scooter अपडेट में काफी सारे नए फीचर्स आये पर हम ाको सरे अपडेट के बारे में इस ब्लॉग नहीं बता पतंगे पर हम आपको ये बता सकते है की ये अपडेट आपको 15 सितम्बर से आपको मिल जायेगा ।

Leave a Comment