Gungun Gupta:- Social Media , आज के फॉर में लोगों के जीवन का के अहम् हिस्सा बन गया, जहां जहा नए चेहरे रुझान की तरह आते हैं और बदलते मौसम की तरह चले जाते हैं, एक ऐसा ही नाम है – Gungun Gupta। गुनगुन गुप्ता एक प्रसिद्द social media influencer है जिन्होंने बहोत ही कम समय में अच्छी लोगप्रियता हासिल की है। इस आर्टकिले में हम उनके प्रसिद्धि तक के सफर के बारे में जानते हैं। उम्र, बॉयफ्रेंड, नेट वर्थ और बहुत कुछ ।
Table of Contents
कौन है Gungun Gupta

Gungun Gupta एक Social Media Influencer, YouTuber और एक भी Dancer है । जो अपनी प्यारी मुस्कान, अच्छे लुक और अद्भुत व्यक्तित्व के लिए भी जानी जाती हैं। उनके Instagram पर एक अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है । इनका अपना एक YouTube Channel भी है जिसमे 78 हज़ार (78k) से भी अधिक Subscriber और 160 से ज्यादा वीडियो है ।
गुनगुन का जन्म 23 May 1999 को दिल्ली में हुआ था साथ ही अपनी पढाई इन्होने दिल्ली में ही पूरी की है । वह सिर्फ 21 साल की हैं और इनके हज़ारों प्रसंशक है । उनकी अचानक लोकप्रियता का एक बड़ा कारण उनकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो हैं। वह ज्यादातर लिप-सिंक वीडियो बनाती हैं जिनमें कॉमेडी, रोमांटिक और बॉलीवुड के डायलॉग भी शामिल हैं। जो लोगो को काफी पसंद आते है ।
Full Name | Gungun Gupta |
Nick Name | Gungun |
Gender | Female |
Age/Birthday | 23 May,1999 |
Birth Place | Delhi, India |
Current City | Delhi, India |
Profession | Social Media Influencer, YouTuber & Dancer |
Religion | Hindi |
Qualification | Persuing Higher Studies |
Hobbies | Acting, Dancing |
Gungun Gupta Instagram Income
गुनगुन गुप्ता अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है, उनके Instagram पर 6 Millions से भी followers है । गुनगुन अपने इंस्टाग्राम पर लगभग हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोस पोस्ट करती है ।
अगर हम बात करें गुनगुन की इंस्टाग्राम से Income की तो ये अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्पॉन्सर पोस्ट करने का लगभग 10 हज़ार रूपर से लेकर 50 हज़ार रूपए तक चार्ज करतीं हैं, जिसके कारण Instagram से हर महीने उनकी लगभग 1 से 2 लाख रुपए की कमाई हो जाती हैं।
Gungun Sharma YouTube Income

Gungun Gupta अपने Youtube चैनल पर वीडियोस डालते रहते है, जो लोगो को खासकर युवाओं को काफी पसंद आता है । उनके यूट्यूब चैनल पर 160 से ज्यादा वीडियोस अपलोडेड है और लगभग 74k (74 हज़ार) से भी अधिक Subscribers है ।
अगर हम इनकी यूट्यूब से कमाई की बार करें तो गुनगुन हर महीने 1 लाख रूपए तक कमाई है। ये सिर्फ इनके यूट्यूब इनकम का सिर्फ Adsense से कमाई है ।
Also Read:- Munawar Faruqui: YouTube पर कॉमेडी वीडियो बनाकर कमाते है ये करोड़ों रूपए

Networth
गुनगुन जो की सिर्फ 21 साल की है, और 2 लाख रूपए से अधिक महीने का कमाती है । कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गुनगुन की कुल संपत्ति- 25 लाख रुपये, उनकी ज्यादातर कमाई इंस्टाग्राम से होती है ।
1 thought on “Gungun Gupta: Social Media से ये कमाती है लाखों रूपए महीना | Biography, Networth & More”