the jharkhand

जल्द ही Ola और Ather को चुनौती देने आ रही है lambretta Elettra

Lambretta Elettra:- प्रतिष्ठित इटालियन ब्रांड lambretta ने हल ही मिलान शहर में EICMA प्रदर्शन में lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया । अपनी नए lambretta Elettra से यह कंपनी फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी है । नया इलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉन्सेप्ट बिल्कुल आपके मूल स्कूटर जैसा दिखता है । जो आपको modern-retro फील देगा, जिसमें कई नए फीचर्स जोड़ा गया है ।

lambretta Elettra Looks

lambretta-electric
—lambretta Elettra

जब आप lambretta Elettra को पहली बार देखेंगे तो आपको मॉडर्न और रेट्रो लुक का एहसास होगा । इस स्कूटर में आपको नयी हेडलैंप के साथ DRls ही देखने को मिलेंगे जो दिखने में बहोत शानदार है । यह स्कूटर आपको कहीं न कहीं वेस्पा की याद दिलाने वाली है ।

हैंडलबार के सामने, एक हेक्सागोनल सफेद लाइट रात में सुरक्षित सवारी के लिए चमकदार रोशनी बिखेरती है। इसमें रात के सफर को और बेहतर बनाने के एलईडी-ग्रेड लाइटिंग भी मिलती है, साथ ही स्कूटर के निचले हिस्से में दो अन्य फ्रंट लाइटें मिलती हैं। ये अन्य दो लाइटें सवार को रास्ता साफ़ देखने में मदद करती हैं, खासकर सड़क की ऊबड़-खाबड़ जगहों पर। साथ ही lambretta Elettra में चार्जिंग पोर्ट बाये तरफ एक स्लाइडर के साथ दिया गया है

Also Read:- आने को है Hero Splendor Electric- जानिए कब और किस कीमत पर होगी लॉन्च?

lambretta-elettra-features

Motor & Performance

अगर हम बात करे lambretta Elettra में लगे इलेक्ट्रिक मोटर की तो इसमें आपको 11 kWh का PMSM मोटर मिलेगा जो लगभग 12 bhp का पीक पावर प्रदान करेगा । साथ इस स्कूटर में आपको लगभग 110km/h की टॉप स्पीड मिलेगी । बाकि अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इसमें भी आपको तीन राइडिंग मोड भी मिलेंगे Eco, Ride और Sport

lambretta-electric-scooter-features

Battery और Range

बस दिखने में ही lambretta शदार नहीं है, इसमें आपको बैटरी और रेंज भी अच्छी खासी मिल जाती है । कंपनी ने दावा किया है की Elettra एक चार्ज में 127 Km तक चल सकती है, अब अगर बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें आपको 4.6 kwh की बैटरी लगी है जिसे अगर आप अपने घर पे चार्ज करते है तो लगभग 5.8 घंटों में ये पूरी चार्ज हो जाएगी ।

Lambretta-G-Special-scooter

lambretta Elettra Pricing

हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मूल्य पर कोई सुचना नहीं दी है पर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जा रहा है की इसकी कीमत 1.3 लाख रूपए से 1.5 लाख रूपए के बीच में होगी । कंपनी ने यह भी कहा है की जल्द ही यह स्कूटर प्रोडक्शन में जायेगा । इस गाड़ी की एउरोपियन मार्किट में अच्छी पकड़ है , जिसकी वजह से यूरोप में इसके अच्छी सेल के उम्मीद की जा रही है

लम्ब्रेटा पहले भी अपनी कई गाड़ियों को इंडियन मार्किट में ला चूका है, जिसके फैन फोल्लोविंग अभी तक भारत में है । अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा इस इटालियन स्कूटर की वापसी अपनी इलेक्ट्रिक अवतार में , हलाकि इसकी सम्भावना काफी काम है ।

Leave a Comment