the jharkhand

Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship | मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2023-24

Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship:- झारखण्ड सरकार ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना की शुरवात राज्य के छात्रों की अंतराष्ट्रीय उच्च शिक्षा के उद्देश्य से किया है । इस छात्रवत्ति योजना के अंतर्गत राज्य के 25 योग्य विद्यार्थियों को विदेश में यूनाइटेड किंगडम तथा नॉर्थेर्न आयरलैंड के 110 विश्वविद्यालय/संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी। आगे हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे की क्या है Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship , कौन इसके पत्र है , आवेदन कैसे कर सकते है और अन्य जरूरी जानकारियां अथवा इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Also Visit:- Scheme List For Jharkhand | झारखण्ड सरकारी योजना

झारखण्ड मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा इंटरनेशनल छात्रवृत्ति योजना है जिसके अंतर्गत झारखण्ड सरकार यूनाइटेड किंगडम और नॉर्थेर्न आयरलैंड के 110 विश्वविद्यालय एवं संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दे रही है। झारखण्ड मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड के अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा संचालित की जा रही है । इस छात्रवत्ति से राज्य 25 योग्य युवक एवं युवतियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवत्ति सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी ।

योजना का अवलोकन

Adhikari Website:- https://mgos.jharkhand.gov.in/

योजना का नामझारखण्ड मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा इंटरनेशनल छात्रवृत्ति
कौन लाभ ले सकते हैराज्य के निम्न छात्र योजना का लाभ ले सकते सकते है :-
– अनुसूचित जनजाति के छात्र।
– अनुसूचित जाति के छात्र।
– पिछड़े वर्ग के छात्र।
– अल्पसंख्या वर्ग के छात्र।
लाभ ग्रेट ब्रिटैन तथा नॉर्थेर्न आयरलैंड में उच्च शिक्षा का मौका
राशि (रु)(£)12,00/- पाउंड लाभार्थी को वार्षिक आकस्मिकता और उपकरण भत्ता के अंतर्गत दिए जाएगे
राज्य झारखण्ड
आवेदन प्रक्रिया Offline / Online
ऑफिसियल वेबसाइट https://mgos.jharkhand.gov.in/
नोडल विभाग अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखण्ड ।
छात्रवृत्ति योजना हेल्पलाइन नंबर0651-2446282
हेल्पडेस्क ईमेल twcom@jhr.nic.in.
twc.jhar@gmail.com.
Download Application FormApplication Form

झारखण्ड मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा इंटरनेशनल छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

यदि आप एक विद्यार्थी है और आप विदेश में अपनी उच्च शिक्षा पूरी करना चाहते है तो पात्रताएं निम्न है ।

  • आवेदक छात्र झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • निम्न छात्र छात्रवृत्ति योजना के पात्र होंगे :-
    • – अनुसूचित जनजाति के छात्र।
    • – अनुसूचित जाति के छात्र।
    • – पिछड़े वर्ग के छात्र।
    • – अल्पसंख्या वर्ग के छात्र।
  • छात्र की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • आवेदक के माता/पिता की वार्षिक आय ₹1,20,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • जिस भी आवेदक छात्र ने निम्नलिखित परीक्षाओ को 55% या उससे अधिक अंक से सफलता पूर्ण पास किया है, वे छात्रवत्ति के लिए पात्र है:-
    • गी आर ई(GRE)
    • आई ई एल टी एस (IELTS)
    • टी ओ ई ऍफ़ एल(TOEFL)
  • वे छात्र जिसके पास निम्नलिखित स्थानों के विश्वद्यालय / या संसथान के प्रस्ताव का पर्वेश पत्र है :-
    • यूनाइटेड किंगडम ऑफ़ ब्रिटैन ।
    • नॉर्थेर्न आयरलैंड ।

छात्रवत्ति सीटों का विवरण

वर्ग सीटों की संख्या
अनुसूचित जनजाति के छात्र10
अनुसूचित जाति के छात्र5
पिछड़े वर्ग के छात्र7
अल्पसंख्या वर्ग के छात्र3
कुल सीट 25

Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship के लिए जरुरी दतावेज (Important Documents)

यदि आप मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा इंटरनेशनल छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते है तो जरुरी दस्तावेज निम्न है ।

  • आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।
  • झारखण्ड में निवासी प्रमाण/ स्थाई एवं जाति प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाते की जानकारी।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • शैक्षिक प्रमाण (Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निम्न संसथान के प्रस्ताव का पर्वेश पत्र है :-
    • यूनाइटेड किंगडम ऑफ़ ब्रिटैन ।
    • नॉर्थेर्न आयरलैंड ।
  • निम्नलिखित प्रमाण पत्रों में से कोई भी एक :-
    • टी ओ ई ऍफ़ एल (TOEFL)
    • आई ई एल टी एस (IELTS)
    • गी आर ई (GRE)

सम्पर्क विवरण

  • Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship Helpline Number:0651-2446282
  • Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship Helpline Number:
    • twcom@jhr.nic.in.
    • twc.jhar@gmail.com.

योजना का फॉर्म

Download Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship Application Form

झारखण्ड मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा इंटरनेशनल छात्रवृत्ति योजना का आवेदन कैसे करें?

Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship website
Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship Home Page
  • सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अब आपको होमपेज पर मौजूद अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करना होगा।
    • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी सत्यापित करें ।
how to apply marang-gomke-jaipal-singh-munda-transnational-scholarship online

  • आपकी स्क्रीन पर स्कॉलरशिप का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • अब आप पंजीकरण फॉर्म भरकर इस छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करना सुनिश्चित करें ।
marang-gomke-jaipal-singh-munda-transnational-scholarship documents required

  • मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति ।
  • स्कॉलरशिप के लिए दिशा-निर्देश आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे
  • आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करके सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरना होगा
application form of marang-gomke-jaipal-singh-munda-transnational-scholarship
application form
  • सभी दस्तावेज़ संलग्न करें
  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र की प्रति अपने पास रखें।
  • अब आपको आवेदन पत्र को स्कैन करना होगा और इसे निम्नलिखित पते पर ईमेल करना होगा- tw-com-jhr@nic.in

आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद, हम आशा की आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा । यदि आपको Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship के बारे में और कोई सहायता चाहिए तो कमेंट करे । हम आपको समाधान देने का पूरा प्रयास करेंगे ।

FAQs:- मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति

यदि मैं सामान्य श्रेणी से हूं तो क्या मैं मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा प्रवासी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता हूं?

नहीं, यह छात्रवृत्ति केवल उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आते हैं और उन छात्रों के लिए जो अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा प्रवासी छात्रवृत्ति का क्या लाभ है?

यदि छात्र छात्रवृत्ति के तहत अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए विदेश जा रहे हैं तो उनकी सभी ट्यूशन फीस और रहने का खर्च कवर किया जाएगा।

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा प्रवासी छात्रवृत्ति के आवेदन का अंतिम तिथि क्या है ?

छात्रवत्ति की आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2023 है ?

Leave a Comment