Renault Duster:- डस्टर भारत में 2012 में आयी थी और आते ही अपने आप में इस गाढ़ी ने एक mid-size एसयूवी सेगमेंट ही बना दी थी । इसके बाद 2022 में डस्टर आनी बंद हो गयी मगर अपने इन 10 सालों में इस गाढ़ी ने भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया । और अगर हम आज गाड़ियों के बाजार में देखे तो हर कार निर्माता अपने गाड़ियों के नए जनरेशन पेश कर रही है, तो डस्टर इस दौड़ में पीछे कैसे रह सकता है ।
Tata Nexon और Hyundai Creta MID-SIZE सेगमेंट में दो सबसे ज्यादा बिकना वाले मशहूर नाम हैं। जहां Tata Nexon अपनी ताकत, परफॉर्मेंस और सुरक्षित गाड़ियों के लिए जानी जाती है, वहीं Hyundai Creta टेक्नोलॉजी, फीचर्स और लग्जरी के मामले में। हालाँकि, बीते समय दोनों गाड़ियों को एक पुरानी कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर(Duster) से काफी तगड़े कम्पटीशन का सामना करना पढ़ा था जो अब एक नए अवतार में वापसी कर रही है।
रेनॉल्ट अपनी आगामी new generation Renault Duster में नयी तकनीकों के साथ साथ एक नया इंजन पेश करने की तैयारी में है, जो Creta , Nexon, Brezza और Seltos जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी को कड़ी टक्कर देगा। कंपनी ने इस कार को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है, जो दिखने काफी बढ़ा और मस्कुलर दीखता है और इसे 29 नवंबर 2023 को पुर्तगाल में ग्लोबली Dacia के नाम से लॉन्च किया गया है।
अभी खबर ये है Renault Duster अगले साल यानि 2024 के बीच में कंपनी इस गाड़ी को भारत में लॉन्च करेंगी । नई पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर को बेहतर प्रदर्शन और बेहतर माइलेज के लिए डिज़ाइन की गयी है, साथ यह 4X4 से साथ आएगी । यह गाड़ी 7-seater होने वाली जिससे यह आपको काफी लम्बी दिखाई देने वाली है ।
आगामी डस्टर में पूरी तरह से बदले हुए फ्रंट ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी हेडलैंप और प्रमुख फेंडर के साथ एक बॉक्सी डिज़ाइन है। यह एक नए और बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल एसी के साथ आता है।
नई रेनॉल्ट डस्टर को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा: 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर हाइब्रिड और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। 1.0-लीटर इंजन 120 bhp, 1.2-लीटर इंजन 140 bhp और 1.3-लीटर इंजन 170 bhp जेनरेट करता है।
Also Read:- Creta और Brezza के दिन ख़त्म हो गए, 4 नई धांसू एसयूवी आ रही 4 Upcoming SUVs: सुपर माइलेज और डैडी लुक के साथ
भारत के कार प्रेमी इस गाढ़ी के लुक्स पर फिदा हो चुके है, अगर यह गाड़ी इंडियन मार्किट में आती है तो यह गाड़ी Mid-Size एसयूवी मार्किट में धूम मचा देगी । जी हाँ! नई पीढ़ी का रेनॉल्ट डस्टर 4X4 क्षमता के साथ आएगा ।
Q.1 नई पीढ़ी का रेनॉल्ट डस्टर 4X4 क्षमता के साथ आता है?
Ans. जी हाँ! नई पीढ़ी का रेनॉल्ट डस्टर 4X4 क्षमता के साथ आएगा ।
Q.2 नई पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर भारत में कब लॉन्च होने की उम्मीद है?
Ans. नई पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर को 2024 तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
1 thought on “Renault Duster 4X4 Returns, स्कॉर्पियो, क्रेटा और फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए तैयार”