New Generation Himalayan 452:- Royal Enfield की नयी जनरेशन Himalayan 452, 7 नवंबर को होगी लांच, रॉयल एनफील्ड ने अपने सोशल मीडिया इसकी कुछ तस्वीरें साझा की । नई तस्वीर में मोटरसाइकिल को ताज़ा Kamet White Color हिमालयन 452 को और आकर्षित बना रही है । इसको देखते हुए मोटरसाइकिल प्रेमियों में काफी ज्यादा हलचल पैदा हो गयी है ।
अगर हम फीचर्स की बात करें तो हिमालयन 452 के मौजूदा मॉडल में आने वाले digi-analog-intrument-cluster की जगह आपको नया पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमे अब आपको नेविगेशन जैसे काफी नए फीचर मिलेंगे । साथ ही ये भी कहा जा रहा है की इस नए जनरेशन रॉयल एनफील्ड में आपको dual-channel ABS मिलेगा ।
Also Read:- Renault Duster 4X4 Returns, स्कॉर्पियो, क्रेटा और फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए तैयार
हिमालयन की इस नए अवतार में आपको काफी नए फीचर्स जैसे LED lighting, hazard lights, और side-stand cut-off switch जैसे नए फीचर मिलेंगे । हालांकि रॉयल एनफील्ड ने अभी तक बाइक के स्पेक्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह एक नए और बड़े 452 सीसी liquid-cooled single-cylinder engine से लैस होगा, जो लगभग 40 एचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा, साथ ही 6- स्पीड गियरबॉक्स. नई हिमालयन 452 की कीमत लगभग 2.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
Q1. Royal Enfield का New Generation Himalayan 452 लॉन्च होगी ?
Ans. Royal Enfield का New Generation Himalayan 452 7 नवंबर को लांच होगी .
Q2. नई हिमालयन 452 की कीमत कितनी होगी ?
Ans. नई हिमालयन 452 की कीमत लगभग 2.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
1 thought on “Royal Enfield का New Generation Himalayan 452 7 नवंबर को होगी लांच”